महिला नेतृत्व को सलाम! Lamborghini ने निधि कैस्था को बनाया इंडिया हेड

इटली की सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑटोमोबिली लैम्बोर्गिनी ने निधि कैस्था को लैम्बोर्गिनी इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस नई भूमिका में निधि भारत में बिक्री, मार्केटिंग और बिक्री के बाद की सेवाओं की जिम्मेदारी संभालेंगी। भारत, लैम्बोर्गिनी के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र का छठा सबसे बड़ा बाजार है। निधि के पास हॉस्पिटैलिटी, विमानन और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है, जो उनकी नई जिम्मेदारी में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
25 साल का अनुभव और पोर्श में शानदार प्रदर्शन
लैम्बोर्गिनी ने अपने बयान में कहा कि निधि कैस्था ने हाल ही में पोर्श इंडिया में रीजनल सेल्स और प्री-ओन्ड कार्स मैनेजर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने बिक्री और ग्राहक संतुष्टि के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी उपलब्धियों ने व्यवसाय की सफलता को और मजबूत किया। कंपनी का मानना है कि निधि का अनुभव और नेतृत्व भारत में लैम्बोर्गिनी की बढ़ोतरी को नई दिशा देगा। एशिया प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक फ्रांसेस्को स्कार्डोनी ने कहा, “निधि के पास ऑटोमोबाइल उद्योग का गहरा अनुभव है। हमें विश्वास है कि उनकी रणनीतिक सोच भारत में कंपनी की प्रगति को और बढ़ाएगी।”
लैम्बोर्गिनी ने कहा कि निधि कैस्था के नेतृत्व में भारत में कंपनी की लोकप्रियता और बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। उनकी नियुक्ति से ब्रांड की छवि और मजबूत होगी।
भारत में लैम्बोर्गिनी की योजनाएं
लैम्बोर्गिनी वर्तमान में भारत में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में तीन डीलरशिप के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी का कहना है कि भारत में लग्जरी कारों के प्रति उत्साह बढ़ रहा है और ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। लैम्बोर्गिनी भारत में अपने कारोबार को और विस्तार देने की योजना बना रही है। स्कार्डोनी ने कहा, “भारत में लैम्बोर्गिनी के लिए अपार संभावनाएं हैं। हम देश में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं और ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” कंपनी नए अवसरों की तलाश में है ताकि ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं दी जा सकें।