सांगली। महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने सांगली ज़िले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया है। यह घोषणा राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन की गई। महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में बताया कि सांगली ज़िले के इस्लामपुर का नाम अब ईश्वरपुर होगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा में इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया और अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस नाम बदलने की मांग 1986 से चली आ रही थी, इस मांग को हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान द्वारा लगातार उठाया जा रहा था। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दो टूक कहा कि अगर हिंदू, बौद्ध और सिख धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म के व्यक्ति ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र हासिल किया है, तब उस रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही, गलत तरीके से आरक्षण का लाभ लेने या चुनाव जीतने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार बलपूर्वक या धोखे से किए जा रहे धर्मांतरण से संबंधित मामलों से निपटने के लिए कड़े प्रावधान लाने पर विचार कर रही है।