विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी रैलियों पर फैसला लेगा चुनाव आयोग
नई दिल्ली । पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी रैलियों पर पाबंदी जारी रखने या अनुमति देने पर चुनक आयोग शनिवार को फैसला लेगा। कोरोना संक्रमण की समीक्षा के साथ चुनाव आयोग ये निर्णय करेगा। इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और राज्यों के अधिकारी भी शामिल होंगे। चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को एक हफ्ते के लिए रैलियों और जनसभाओं पर पाबंदी लगाई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया था। इस समय सीमा को 15 जनवरी को फिर बढ़ाया गया था। यह अवधि भी 22 जनवरी को खत्म हो रही है। यह जानता दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग कल चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध के मामले में क्या फैसला लेता है।